निहाल सिंह ऊंधन बने पंजाबी राजपूत समाज के अध्यक्ष
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीना) कामां कस्बे के अंबेडकर सर्किल के समीप स्थित आर्य समाज मंदिर में पंजाबी राजपूत समाज की बैठक धर्मपाल मूसेपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें गांव ऊंधन निवासी निहाल सिंह तरगोतरा को पंजाबी राजपूत समाज का अध्यक्ष व कामां कस्बा निवासी रवि कुमार को समाज का प्रवक्ता मनोनीत किया गया| पंजाबी राजपूत समाज के प्रवक्ता रवि कुमार ने बताया कि समाज की बैठक में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की गई गत तीन वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया इसके अलावा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने को लेकर सामाजिक स्तर पर समाधान करने का निर्णय लिया गया बैठक के दौरान समाज के नव मनोनीत अध्यक्ष निहाल सिंह ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी जिसमें दशरथ सिंह सबलाना को उपाध्यक्ष,रवि कुमार को प्रवक्ता,अशोक राजपूत सबलाना को मंत्री, अजीत सबलाना को कोषाध्यक्ष , हरबश मुनीम रोशियाका को ऑडीटर व अजय पाल सिंह बास करमूका, लालचंद छिछरवाडी, ऋषि पाल मूसेपुर, बिट्टू उर्फ चरण सिंह ऊंधन को सदस्य मनोनीत किया गया कार्यकारिणी चुनाव के उपरांत समाज के लोगों ने सभी मनोनीत पदाधिकारियो का साफा बांधकर व माला पहनाकर सम्मान किया| बैठक में रणवीर सिंह मांडी व रूपबसंत फरीदाबाद सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे