नवनिर्वाचित वार्ड पंचो का हुआ एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण, बताए दायित्व एवं शक्तियां
मंडावर (दौसा,राजस्थान/अवधेश कुमार अवस्थी) मंडावर कस्बे मैं पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्था जयपुर द्वारा प्रायोजित पंचायत समिति महुआ द्वारा नवनिर्वाचित वार्ड पंच एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण ग्राम पंचायत मंडावर के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित हुआ प्रशिक्षण की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुई प्रशिक्षण में मंडावर ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों के साथ रिंदली ,बनावड़, कोट, हल्देना, गढ़ हिम्मत सिंह, सायपुर पाखर,टिकरी क़िलानोत, ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच प्रशिक्षण में मौजूद रहे प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा वार्ड पंचों को उनके अधिकार व वार्ड पंचों द्वारा वार्डो में क्या क्या विकास कराए जा सकते हैं उनके बारे में जानकारी दी और बताया गया कि वार्ड पंच भी अपने वार्ड में वार्ड सभा कर सकता है वार्ड पंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा सहयोगिनी, एएनएम ,स्कूल टीचर, कृषि पर्यवेक्षक ,पटवारी ,ग्राम रोजगार सहायक, हैंण्ड पम्प मिस्त्री, राशन डीलर आदि विकास कर्मी नियमित और वांछित सेवाएं दे रहे हैं या नहीं इसकी निगरानी रख सकता है वार्ड पंच प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना ,वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन ,और वार्ड सभा क्षेत्र में विभिन्न व्यक्तिगत लाभ की विकास योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को जरूरत आधारिता लाभ दिला सकते हैं इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी अनिल बंसल ,सहायक विकास अधिकारी रामचरण मीणा, प्रशिक्षक अवधेश अवस्थी प्रचेता ममता मीना पूर्व सरपंच बृजेश मीणा ने भी अपने विचार प्रकट किए इस अवसर पर वार्ड पंच काडु सिंह ,वीरेंद्र गोयल ,संदीप गौड़ ,मनोज जैन ,कृष्ण कांत सोनी, दिनेश नारेडा, कल्ली व सभी पंचायतों के वार्ड पंच मौजूद रहे