सकट में 8 ग्राम पंचायतों के मनरेगा मेठो का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित
सकट (अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत सकट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन पर गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आठ ग्राम पंचायतों के मनरेगा मेठो का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शिविर प्रभारी राजगढ़ पंचायत समिति के कनिष्ठ तकनीकी सहायक रूप राम बैरवा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान कनिष्ठ तकनीकी सहायक रूप राम बैरवा ने नए एवं पुराने मेठो को चालू कार्य पर मेठ के द्बारा प्रतिदिन किए जाने वाले कार्य के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई साथ ही समय पर श्रमिकों की उपस्थिति करना ग्रुप मे श्रमिकों को कार्य देना श्रमिकों के द्बारा प्रतिदिन के किये गये कार्य का मूल्यांकन कर उनकी दर बताना इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से बताइए गई। प्रशिक्षण शिविर में ग्राम पंचायत सकट, ग्राम पंचायत सुरेर, ग्राम पंचायत नीमला, ग्राम पंचायत मोतीवाड़ा, ग्राम पंचायत राजपुरबड़ा, ग्राम पंचायत नाथलवाड़ा, ग्राम पंचायत कुंडला व बीधोता के लगभग 46 मनरेगा मेंठो ने भाग लिया। इस मौके पर कनिष्ठ सहायक नेमी चंद मीणा, राजेंद्र प्रसाद महावर, रिंकू मीणा उप सरपंच पवन कुमार विजय अशोक कुमार वार्ड पंच सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट