नन्दी गौशाला मे एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर का हुआ आयोजन
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान / महावीर सैन) प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय की ओर से पशु कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कस्बे के नंदी गौशाला राजगढ़ में एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। डॉ मोहन लाल मीणा ने बताया की शिविर मे लगभग 80 गोधन का उपचार किया गया। उपचार मे छोटे पशुओ को कृत्रिम नाशक दवाइयां दिलाई गई व कमजोर गाय बछड़ों को खनिज लवण के पैकेट दिए गए। शिविर में पशु कल्याण पखवाड़े पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें पशुपालन लोन, पशु करुरता अधिनियम, पशुओ मे मौसमी बीमारियों की जानकारी दी गई। पशुओ मे खुरपका एवं मुहपका बीमारी के टीकाकरण के राष्ट्रीय कार्यक्रम व पशु के रजिस्ट्रेशन एवं टैगिंग के बारे मे बताया गया। शिविर मे डॉ मोहन लाल मीणा, योगेश, ओमप्रकाश मीणा, छोटेलाल, हेमसिंह, विनय सैनी, मदन व दीपक नरुका ने अपनी सेवाएं दी। वही डॉ मोहन लाल मीणा व नगर पालिका EO नवीन मीणा ने अपने विभाग से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन कुमार मीणा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका व पार्षद रूप नारायण मीणा, नंदी गौशाला के किशोर मुखर्जी, सचिव प्रवीन दफ़्तरी, कोषाध्यक्ष अभिषेक भंडारी, बन्ना, राहुल दीक्षित, जितेंद्र सैनी, अजय यादव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे एवं मंच संचालन वीरेंद्र शर्मा ने किया।