रोजगारोन्मुख क्षमता विकास एवं दक्षता के लिए ऑनलाइन कोर्स प्रारम्भ
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) राजकीय महाविद्यालय में ट्रिपल आईटी, एमएनआईटी एंव आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क रोजगारोन्मुख क्षमता विकास एवं दक्षता के लिए ऑनलाइन कोर्सेज प्रारम्भ कराये गये हैं। युवा कौशल एवं विकास समिति प्रभारी डॉ. कन्हैयालाल मीना ने बताया कि कॉलेज आयुक्तालय ने छात्रों को सामान्य डिग्री के साथ जॉब ओरिएंटेड कोर्स कराने के लिए ट्रिपल आईटी, कोटा से एमओयू साइन किया था। गुरूवार से 03 कोर्स (फोटोग्राफी, इंग्लिश स्पोकन एवं वाइल्ड लाइफ नेचुरालिस्ट) की शुरूआत की गई हैं तथा शेष 03 कोर्स शीघ्र शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि एक विद्यार्थी एक समय में एक सें ज्यादा कोर्स कर सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार जैन ने सरकार द्वारा निः शुल्क चलाये जा रहे कोर्सेंज में विद्यार्थी एवं संकाय सदस्यों को भाग लेने का आह्वान किया।