भीलवाड़ा के सुभाष नगर डिस्पेन्सरी में स्वास्थ्य मित्रो को संकल्प के साथ दिया वेक्सीनेशन से संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण
भीलवाडा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन की शुरूआत की तारीख घोषित होने के बाद से ही पूरे देश मे वेक्सीनेशन की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है इसी क्रम मे भीलवाडा मे 16 जनवरी से आरंभ हो रहे वेक्सीनेशन के लिए यूपीएससी सुभाष नगर में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य मित्रों को कोविड-19 वैक्सीनेशन संबंधी टीकाकरण का राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया ।
इस आयोजन से संबंधित जानकारी देते हुए सुभाष नगर डिस्पेंसरी मे कार्यरत पी एफ सी स्टाफ एवं नर्सिंग कर्मी बिंदिया कुमारी ने बताया कि कोविड -19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिए आगामी टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य मित्रों को कोविड-19 टीकाकरण में सहायता करवाने के साथ साथ आमजन को पंजीकरण करवाने तथा प्रेरित करने के बारे मे जानकारी दी गई तथा इस कोविड- 19 टीकाकरण अभियान मे सहयोग करने हेतु संकल्प दिलवाया गया ।
कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण मे टीकाकरण के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य मित्रों को शामिल किया गया है और पहले टीकाकरण के 28 दिन बाद दूसरा टीकाकरण किया जाएगा । स्वास्थ्य मित्रो एवं महिला स्वास्थ्य कर्मियों को दिए गए इस ऑनलाइन प्रशिक्षण मे सुमंगल सेवा संस्थान के सदस्य अमित काबरा, मुकेश परी ,एवं अन्य कई स्वास्थ्य मित्रो के साथ साथ स्टाफ नर्स नाथी शर्मा, सीमा शर्मा, सुमन चावरिया एवं ममता सहित अन्य कई सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया।