उच्च क्वालिटी का दावा करने वालों की खुली पोल, घटिया सामग्री के साथ कराया नाले का निर्माण
नालो से सटे मकानों में आई दरारें मोहल्ले वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन
कामा (भरतपुर, राजस्थान/हरिओम मीना) जिले के कामा कस्बे में नगर पालिका द्वारा करीब 8 माह पूर्व लाखों रुपये की लागत से नाले का निर्माण कराया गया था जिसमें ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी से घटिया सामग्री के निर्माण कार्य आनन-फानन में करा दिया घटिया निर्माण को लेकर पूर्व में भी कई बार लोगों ने शिकायत ने की थी और निर्माण कार्य को बंद करवाया था। मोहल्ले वासियों की मांग थी कि नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग नहीं कराया जाए।
नाला निर्माण के आसपास के वने हुऐ मकानों में दरारें आ चुकी हैं
जिससे आसपास के लोगों का काफी नुकसान हुआ है। इन मकानों की इतनी जर्जर हालत हो चुके हैं कि इन मकानों के अंदर रहने वाले परिवार डर के साए में जी रहे हैं कभी भी किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
मोहल्ले वासियों की मांग है कि नगर पालिका द्वारा नाले के निर्माण की जांच कराई जाए और नाले का निर्माण पुनः कराया जाए साथ ही जिन मकानों में नुकसान हुआ है उसका मुआवजा नगर पालिका द्वारा दिया जाए अगर नगर पालिका ने समय रहते नाले का निर्माण व मुआवजा नहीं दिया तो मोहल्ले वासी नगर पालिका पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।