पवित्र मनन दीप संस्थान की बैठक का हुआ आयोजन
गंगा अवतरण दिवस के कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान) कोटकासिम के पवित्र मनन दीप के तत्वाधान में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसका। बैठक का शुभारंभ गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने राम दरबार में दीप प्रज्वलित कर भगवान राम की पूजा के साथ किया। बैठक में गुरुदेव भास्कर ने बताया कि पवित्र मनन दीप सत्संग परिवार द्वारा20 जून को गंगा दशमी के पावन अवसर पर मां गंगा के अवतरण दिवस के उपलक्ष में गंगा मैया की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।
गंगा दशमी के दिन पवित्र मनन दीप द्वारा कस्बे सहित सत्संगी भक्तो के निज निवास सहित आस पास के क्षेत्र में जगह-जगह पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाये जाएंगे। इसके साथ ही पक्षियों के लिए चुग्गे की व्यवस्था भी की जाएगी। दौरान बैठक को संबोधित करते हुए गुरुदेव भास्कर ने बताया कि पवित्र मनन दीप द्वारा हमेशा ही राष्ट्र कल्याण और परहित के कार्य होते रहें हैं और ये आगे भी इसी तरह तन, मन और धन से सतत जारी रहेंगे। क्योंकि भारत माता और मां दुर्गा में कोई फर्क नहीं है। जो लोग राष्ट्र सेवा कर सकते हैं उनको ही ईश्वर की भक्ति प्राप्त होती है और उनका जीवन हमेंशा सफल होता है।
- रिपोर्ट- संजय बागड़ी