उदयपुरवाटी में अभिनव प्रयास संस्था के पोस्टर एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन
विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा 19 सितंबर को करेंगे विमोचन
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे में सात बत्ती चौक पर 19 सितंबर रविवार को एक अभिनव प्रयास संस्था के पोस्टर और लोगों का विमोचन एवं नि:शुल्क विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन उदयपुरवाटी से राकेश कुमार देवठिया निदेशक डॉक्टर देव बायोटेक Pvt Ltd और डॉ. मुकेश कुमार भूपेश बीसीएमओ उदयपुरवाटी ने जानकारी देते हुए बताया की, झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी तहसील से शुरुआत होने जा रही है महा अभियान, महा संगठन की जिसका उद्देश्य रहेगा विभिन्न सामाजिक सरोकारों जैसे शिक्षा चिकित्सा महिला सशक्तिकरण बालिका शिक्षा पर्यावरण संरक्षण ,सामाजिक हित के कार्य जैसे पीड़ित शोषित और वंचित की आवाज को बुलंद करना संस्था के मुख्य कार्य में शामिल है। व्याख्याता पवन कुमार आलड़िया क्यामसर के अनुसार संस्था के पोस्टर और लोगों का विमोचन माननीय विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा विधायक उदयपुरवाटी पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा 19 सितंबर रविवार को उदयपुरवाटी में किया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनिवास जी सैनी चेयरमैन नगर पालिका उदयपुरवाटी और अति विशिष्ट अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पित्तराम सिंह काला झुंझुनू एवम नरोतम बारोठिया ड्रग इन्स्पेक्टर झुंझुनू रहेंगे। इसी दिन उदयपुरवाटी के सात बती स्कूल में विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें नि:शुल्क जांच नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी । शिविर का उद्देश्य दूरदराज के ग्रामीण इलाकों के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध करवाना और उचित परामर्श देना है। डॉ. प्रहलाद दायमा श्वास रोग विशेषज्ञ एस के हॉस्पिटल सीकर,डॉ. मधू वर्मा एमबीबीएस (एमएस) स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन, निःसंतान रोग विशेषज्ञ बीडीके हॉस्पिटल झुंझुनू डॉ.अशोक धनवाल एमबीबीएस( एमडी )चर्म रोग विशेषज्ञ एस के हॉस्पिटल सीकर डॉ, सत्यवीर सिंह महरिया( एमडी) फिजिशियन ,डॉ .सुशील बाकोलिया एमबीबीएस (एमडी) शिशु रोग विशेषज्ञ असिस्टेंट प्रोफेसर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सीकर, डॉ. विमला एमबीबीबीएस चिकित्सा अधिकारी गुढ़ा डॉ. मनोज रोलन वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सुमन मीना कनिष्ठ विशेषज्ञ (दंत रोग)डॉ. राजवीर बेसरवाल होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. संदीप प्रेमी होम्योपैथिक चिकित्सक अपनी सेवाये देगे।