भाजपा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में धन्यवाद बैठक का किया आयोजन
बहरोड़/ अलवर / योगेश शर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी जिला अलवर उत्तर जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने 30 मई को सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत सेवा उत्सव के रूप में ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने पर धन्यवाद बैठक का आयोजन किया। जिसमें जिले के पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष ने कहां पार्टी का हर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि हर बूथ स्तर तक सेवा कार्य करके सेवा उत्सव के रूप में कार्य करने पर सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। 644 गांव में 150 शाहरी वार्डों में सांसद विधायक एवं जनप्रतिनिधि 2547, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिले में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम 458 किए गए फेस कवर 30500 व सैनिटाइजर 10000, रोग प्रतिरोधक क्षमता के 2540 किट, जरूरतमंद लोगों को भोजन 2950, वितरित किए गए। पक्षियों के लिए परिंडे 1180, वृक्षारोपण 2170, लगाएं ! सभी मोर्चा द्वारा 978 यूनिट रक्तदान किया गया ! कोरोना योद्धाओं सम्मान 1347 थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर के माध्यम से गांव में 4354 ग्रामीणजनों को स्क्रीनिंग की गई। 13 गौशाला में हरा चारा सब्जी एवं गुड़ दलिया खिलाकर सेवा की गई। जिले के हर बूथ स्तर पर वैक्सीन लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। इस बैठक में जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव, रोहिताश पूर्वप्रधान, जिला उपाध्यक्ष उमेश शर्मा, शिवचरण यादव, जिला मंत्री डॉ नीलम यादव, संजय शमा, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश यादव, आईटी विभाग जिला संयोजक पंडित वीरू भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष संजय मीर, मंडल संयोजक देवेंद्र यादव, मंडल महामंत्री अरुण शर्मा उपस्थित रहे।