खेड़ली कस्बे के सौंखर रोड स्थित विधा देवी स्कूल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) खेड़ली कस्बे के सौखर रोड स्थित विधा देवी स्कूल प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अर्चना फाउंडेशन के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे मुख्य अतिथि विधालय डायरेक्टर मनोज चौधरी द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। तथा अध्यक्षता अर्चना फाउंडेशन के सदस्य तारेश जोरवाल व जयदीप मीणा द्वारा की गई। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का विधालय परिवार द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शिविर के दौरान कुल 55 यूनिट रक्तदान रक्त वीरों द्वारा किया साथ ही 16 रक्तवीरो ने अपने जीवन मे पहली बार रक्तदान किया जिसमें एक जयपुर से आयी 26 वर्षीय युवती निरमा शर्मा भी शामिल थी जिसने पहली बार रक्तदान कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया वहीं शिविर के दौरान रक्तदान करने आये सभी रक्तवीरो को एक सर्टिफिकेट व डोनर कार्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं शिविर के दौरान रक्तदान करने आते सभी रक्तवीरो ने रक्तदान कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। तथा साथ ही और भी लोगों को इसके लिए आगे आने व बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान करने के लिए प्रेरणा दी। इस मौके पर वंटू चौधरी, रवि रावत, शिवकुमार मित्तल,रामवीर,बलराम शर्मा दीपक शर्मा रोहित, अमृत मीना , अमन, शक्ति मीना, कुल भूषण, जादोन जगमोहन् विसवेंद्र चौधरी चन्द्र शेखर राहुल सुमित निर्मला शर्मा अमित मीना, आदि ने पहली बार रक्तदान किया साथ जयदीप मीणा ने 16 बी बार , गौरव मीणा 11वी बार राजेंद्र चौधरी 8वी बार रक्तदान किया रक्तदान शिविर के दौरान अर्चना फाउंडेशन के कार्यकर्ता और विद्या देवी स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे