केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना ही हमारी पहली प्राथमिकता -पहाडिला
लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट के सानिध्य में लगाया निशुल्क ई श्रम कार्ड पंजीकरण शिविर
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) निकटवर्ती ग्राम पहाड़ीला में केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे ई श्रम कार्ड का पंजीकरण लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट के सानिध्य में समदर पहाड़िला ने निशुल्क शिविर का आयोजन करवाया जिसमें 16 से 59 साल के कुल 120 लोग लाभान्वित हुए शिविर में परभू दयाल सैनी ने बताया की ऐसे शिविरों का आयोजन करने से लोगों में जागरूकता व आपसी भाईचारा बढ़ता है l इस मौके पर पहाड़िला ने बताया की राज्य सरकार व केंद्र सरकार से जो भी योजना आएगी उनको पूरी तरीके से गांव में धरातल पर लाकर लोगों को फायदा दिलवाना ही हमारी प्राथमिकता है l इस मौके पर भोला राम, विनोद, नरसी, मामराज, राजेश,शीशपाल, विकास, अशोक, प्रेम देवी, निर्मला,दुर्गा देवी, सुनील ,देवा,शंकर लाल सभी लोगों ने ऑपरेटर शीशपाल का आभार व्यक्त किया l