कामवन धाम कामां में पंचकोशी परिक्रमा पर कोरोना वायरस पड़ा भारी
कोरोना संक्रमण के चलते स्थानीय प्रशासन ने पंचकोशी परिक्रमा के लिए नहीं दी अनुमति इसी के अंतर्गत पांच दिवसीय परिक्रमा का आज हुआ समापन पंचकोशी परिक्रमा में सिर्फ ठाकुर जी व पुजारी रहे मौजूद।
कामाँ, भरतपुर
भरतपुर जिले के कामा कस्बे में हर वर्ष लगने वाली पंचकोशी परिक्रमा पर कोरोना वायरस का खासा असर दिखाई दे रहा है इस बार प्रशासन में पंचकोशी परिक्रमा के लिए अनुमति नहीं दी इसीलिए पंचकोसी परिक्रमा में भक्तगण भाग नहीं ले पाए पंचकोसी परिक्रमा ठाकुर जी महाराज व पुजारी ने ही पूर्ण की। प्राप्त जानकारी के अनुसार हम आपको बता देते हैं कि भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली कामवनधाम आदि वृंदावन धाम में हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्तगण पंचकोसी परिक्रमा में भाग लेते हैं और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का आनंद प्राप्त करते हैं लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते हजारों भक्तगण पंचकोसी परिक्रमा का आनंद नहीं उठा पाए आज पंचकोसी परिक्रमा का समापन हुआ।
- संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट