परशुराम सेवा समिति और सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज ने शर्मा की हत्या को लेकर बहरोड़ एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
बहरोड अलवर
वाहन चालक कुलदीप शर्मा की हत्या को लेकर भगवान परशुराम सेवा समिति बहरोड़-नीमराना एवं क्षेत्र के सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज ने कुकृत्य की निन्दा करते हुए हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने और आश्रित परीवार को तुरन्त प्रभाव से आर्थिक एवं सरकारी सहायता प्रदान के लिए बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भगवान परशुराम सेवा समिति बहरोड़-नीमराना संयोजक कमल नयन शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले ड्यूटी के दौरान अपना फर्ज निभाते हुए एसडीएम के वाहन चालक कुलदीप शर्मा की खनन माफियाओं द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर भगवान परशुराम सेवा समिति एवं बहरोड़ व नीमराना एवं क्षेत्र के सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि शर्मा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाकर उनके आश्रितों को आजीविका चलाने, बच्चों को पढ़ाई, चिकित्सा आदि अन्य खर्च के रूप में आर्थिक एवं सरकारी सहायता तुरंत प्रभाव से दिलवाई जाए। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष कमल नयन शर्मा, उमेश शर्मा, अनिल शर्मा, शिवकुमार शर्मा, अरूण शर्मा, अशेाक शर्मा, शिवचरण शर्मा, दिनेश शर्मा, भोलाराम शर्मा, विजय शर्मा, भास्कर शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के कई लोग मौजूद रहे।
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट