नौगावा मे जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला का हुआ आयोजन: पंचायती राज और जन सूचना पोर्टल की दी जानकारी
नौगावा (अलवर, राजस्थान/ छगन चेतीवाल) कस्बा स्थित सन्दर्भ केन्द्र पर जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों को पंचायती राज और जन सूचना पोर्टल की जानकारी दी गई कार्यशाला में रामगढ़ पंचायत समिति के 47 गावों से 75 से अधिक जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें 55 महिला जनप्रतिनिधि उपस्थित रही, इब्तिदा संस्था के महिला अधिकार परियोजना समन्वयक एडवोकेट अमरदीप सैनी से बताया की संस्था अधिकार कार्यक्रम के माध्यम से पिछले 6 साल से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को कैसे मिले उसको लेकर काम कर रही है। जैसे नरेगा श्रमिक कार्ड, छात्रवृति, पीएमआवास, पेंशन, पालनहार, आँगनवाडी, राशन, आदि के लिए जागरूक कर लाभ दिलवाने में मदद करना ग्राम सभा के दौरान प्रचार प्रसार कर गांवों में समस्याओं के प्रस्ताव तैयार कराकर समुदाय के माध्यम से ग्राम सभा में प्रस्ताव जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त करवाना
जनसूचना पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई जिसमें ई- पंचायत व जनसम्पर्क पोर्टल की शिकायत आदि की जानकारी दी क्योकि इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी योजना व विभाग के बारें आप जानकारी प्राप्त कर सकते हो, सोशल ऑडिट के महत्व के बारे समझाया गया व कब होती किसके माध्यम से की जाती है। आदि की जानकारी दी गई
समाजसेवी राजेश राठी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि इब्तिदा संस्था हमारे क्षैत्र में बहुत ही सरहानीय कार्य कर रही जिसमें माध्यम से जागरूकता आई हैं खासकर महिलाओं और बालिकाओं दिखाई देती हैं। पहले महिलाए कभी भी ग्राम पंचायत या पंचायत समिति नही जाती थी लेकिन अब वे झिझक अपने गांव की समस्याओं को रखने लगी हैं, जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी उपलब्धि व चुनौतीयों और अपने अनुभव शेयर किये,, इस अवसर पर इब्तिदा संस्था से मुकेश राठी, एडवोकेट अमरदीप सैनी, भाग्यश्री सैनी, बीरबती वारिषा, रिंकू प्रजापत, रामोतार मीणा, रामगली सरपंच, हीरालाल उपसरपंच, कल्लूराम, मुबारिकपुर सीएलएफ मैनेजर भौतीं, नौगांवा सीएलएफ मैनेजर प्रेमवती ग्राम अधिकार सखी उर्मिला, पुष्पा, सन्तोष, सहीमन, आदि उपस्थिति रहे