बयाना आगरा रेललाइन पर 18 महीने बाद फिर से दौडेंगी पैसेंजर ट्रेन

Sep 23, 2021 - 22:43
 0
बयाना आगरा रेललाइन पर 18 महीने बाद फिर से दौडेंगी पैसेंजर ट्रेन

बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) आगरा कोटा वाया बयाना रेलमार्ग पर करीब 18 महीने से बंद पडी चारों लोकल पैसेंजर ट्रेनें अब 1 अक्टूबर से पुनः दौडने लगेंगी। जिसकी सभी तैयारीयां रेलवे प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। बंद ट्रेनों के पुनः संचालन की खबर से यहां रेलवे कर्मीयों सहित कस्बे के व्यवसाईयों व रेलवे स्टेशन पर वेंडर्स के रूप में काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले दिहाडी मजदूरों एवं रिक्शा टैम्पो चालकों आदि में खुशी का माहौल है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक त्रिलोकचंद राजौरा से प्राप्त जानकारी अनुसार रेलवे की ओर से इस मार्ग पर चलने वाले विभिन्न लोकल ट्रेनों का पुनः संचालन करने की तैयारीयां की गई है। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से अब पूर्व की भांति कोटा से आगरा के मध्य वाया बयाना रूपवास हिण्डौन, गंगापुर सिटी होकर चलने वाली 05913 डाउन लोकल पैसेंजर ट्रेन 1 अक्टूबर से रोजाना कोटा से सुबह 8.15 पर चलकर दोपहर 2.30 बजे बयाना व सांय 4.55 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी।

वहीं आगरा फोर्ट से कोटा की ओर जाने वाली 05914 अप लोकल पैसंेजर ट्रेन सुबह 6.20 पर आगरा फोर्ट से चलकर सुबह 9.48 बजे बयाना पहुंचकर दोपहर  4.20 बजे कोटा पहुंचेगी। इसी प्रकार आगरा से रतलाम वाया बयाना चलने वाली 05912 अप लोकल पैसंेजर ट्रेन आगरा से सांय 6.15 बजे चलकर बयाना रात्रि 9.38 बजे व रतलाम अगले दिन दोपहर 3.45 बजे पहुंचेगी। इसी तरह रतलाम से आगरा चलने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेन रोजाना सुबह 8.45 बजे चलकर बयाना अगले दिन तडके 2 बजे पहुंचकर आगरा सुबह 4.40बजे पहुंचेगी। यह लोकल ट्रेने इस रेलमार्ग पर पडने वाले विभिन्न कस्बों व बाजारों की आर्थिक लाइफ लाइन मानी जाती है। इन ट्रेनों के संचालन के बाद बाजारों की ठप्प पडी अर्थव्यवस्था व यहां की पत्थर मंडी के कारोबार मे भी सुधार आने की संभावना है। किन्तु कुछ व्यवसाईयों को कहना है कि ट्रेनों के संचालन के समय में सुधार की आवश्यकता है। तभी यह ट्रेनें लोकल सवारीयों ,किसानों व ग्रामीणों एवं व्यवसाईयों के लिए उपयोगी हो सकेंगी। उन्होंने पूर्व की भांति बयाना से सुबह 9 बजे आगरा की ओर जाने वाली लोकल पैंसेजर ट्रेन व डीएमयू ट्रेन तथा कोटा से मथुरा वाया बयाना भरतपुर हिण्डौन होकर चलने वाली लोकल पैसंेजर ट्रेनों को भी पुनः चलाए जाने की मांग की है।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................