कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न हुई पटवारी भर्ती परीक्षा
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा। जिले में पटवारी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन दोनों चरण की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। दूसरे दिन की परीक्षा के प्रथम चरण में 11 हजार 304 में से 7 हजार 610, जबकि दूसरे चरण में 7 हजार 315 अभ्यथियों ने परीक्षा दी। उधर, पुलिस व प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच अभ्यर्थियों को तीन चरण की जांच सुरक्षा से गुजरने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया। वहीं परीक्षा के चलते इंटरनेट सेवा भी सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बंद रही।
परीक्षा कंट्रोल रूम के मुताबिक, पटवार भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को 35 केंद्रों पर सुबह 8 से 11 बजे तक प्रथम पारी व दोपहर 2 से 6 बजे तक दूसरी पारी की परीक्षा आयोजित की गई। प्र
परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। इधर, नकल की गतिविधि पर लगाम कसने के लिए जिले में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया।