मांगों को लेकर रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के पटवारियों ने शहीद भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव के शहीद दिवस पर 1 दिन का अनशन कर दिया धरना
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ ब्लॉक के पटवार संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ के आव्हान पर रामगढ़ पटवारियों ने शहीद भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव के शहीद दिवस पर 1 दिन का अनशन व धरना दिया गया l राजस्थान पटवार संघ के आव्हान आह्वान पर राज्य के सभी पटवारी 15 जनवरी से हड़ताल पर चल रहे हैं और 1 मार्च से लेकर 4 मार्च तक कलम बंद हड़ताल कर तहसील कार्यालय के बाहर धरना दिया गया था l
पटवारियों का कहना है कि राज्य सरकार से पटवार संघ की विभिन्न मांगों से संबंधित सन 2012 में जो समझौता हुए थे l उनको राज्य सरकार लागू नहीं कर रही है और अधिकतर पटवारियों के पास तीन-तीन पटवार क्षेत्र के चार्ज दिए हुए हैं इसके अलावा पटवारियों को अनेकों काम राज्य सरकार के प्रशासन के जनता के करने पड़ते हैं और अधिकतर कार्य ऑनलाइन भी करना पड़ता है जो कि एक प्रशिक्षित टेक्निकल श्रेणी में आता है l
पटवारी संघ की मांग है कि प्रशिक्षित टेक्निकल श्रेणी की सभी विभागों में रुपए 3600 ग्रेड पर दी जा रही है l हमारी भी पे स्केल 3600 जावे और 2012 में जो राज्य सरकार से समझौते हुए थे उन्हें लागू किया जावे l पटवारियों ने चेतावनी भरी लफ्ज़ों में कहां पटवारी की लड़ाई अब आर-पार की है पटवारियों की मांगे राज्य सरकार को माननी पड़ेगी l नहीं तो पटवारियों को एक बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी l
मीडिया के माध्यम से रामगढ़ तहसीलदार घमंडी लाल मीणा से बातचीत हुई l की पटवारियों की हड़ताल के कारण किसानों जो परेशानियां हो रही है l तहसीलदार जी ने बताया की राजस्थान में पटवार संघ के आव्हान पर पटवारी 15 जनवरी से हड़ताल पर चल रहे हैं राज्य सरकार से इन लोगों की मांगे हैं जो अभी पूरी नहीं की गई है l पटवार संघ के द्वारा आज ज्ञापन दिया गया lज्ञापन में पटवार संघ की कुछ मांग हैं जिन्हें आगे अधिकारियों को भेज दिया जाएगा l उच्च अधिकारियों के जो आदेश होंगे उन की पालना की जाएगी l