पटवारियों ने शहीद दिवस पर मांगो के निस्तारण को लेकर एक दिवसीय अनशन पर बैठ
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) भुसावर कस्बे के तहसील कार्यालय पर राजस्थान पटवार संघ इकाई भुसावर के सदस्य अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय अनशन पर बैठे है,उनके द्वारा बताया गया कि राजस्थान पटवार संघ पिछले 15 महीने से लगातार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों को मानते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहा है इसी क्रम में राजस्थान पटवार संघ द्वारा पिछले 15 महीने से लगातार शांतिपुर ज्ञापन ,अनुशंसा पत्र ,सद्बुद्धि यज्ञ, कोरोना जाग्रत कार्यक्रम ,काली पट्टी एवं काला मास्क से लगाकर कार्य करना ,काला मास्क वितरण मूक रैली एवं संभाग स्तर पर आक्रोश रैली, "लाल बस्ता सड़क पर" जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है 15 जनवरी 2021 से राजस्थान के समस्त राजस्व उपनिवेशन सिंचाई एवं भू प्रबंधन विभाग के पटवारियों द्वारा अतिरिक्त पटवार मंडलों का बहिष्कार किया जा रहा है जो अनवरत जारी है 1 फरवरी से राजस्थान के समस्त पटवारी व्हाट्सएप सहित सरकारी सोशल मीडिया ग्रुप लेफ्ट कर चुके हैं जिससे सरकार को प्रेषित की जाने वाली सभी सूचना प्रभावित हो रही है ऑनलाइन क्रॉप कटिंग कार्य के बहिष्कार के कारण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी किसान हितेषी योजना भी अवरुद्ध हो रही है कार्यक्रमों के बाद भी राजस्व विभाग एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है ,इसके विरोध स्वरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दांडी मार्च को प्रेरक के रूप में मानते हुए 11 फरवरी 2021 से राजस्व मंडल अजमेर से विधानसभा जयपुर की ओर पैदल मार्च शुरू किया गया जनप्रतिनिधियों द्वारा हमारी मांगों के संबंध में की गई अनुशंसा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपने से रोका गया एवं लाठीचार्ज किया गया जो कि बहुत ही निंदनीय है आज राजस्थान पटवार संघ के द्वारा तहसील परिसर में मांगों के निस्तारण को लेकर एक दिवसीय अनशन पर सभी सदस्य बैठे है।