मेगा सेल बाजार से लोग हो रहे लाभान्वित ,एक छत के नीचे लोगो को मिल रहा हर सामान
बहरोड़ कस्बे के भर्तृहरि रोड स्थित राजस्थान मेगा सेल बाजार में शनिवार को लोगों ने एक ही छत के नीचे घरेलू सामान खरीददारी का आनंद उठाय बच्चों ने चटपटे व्यंजन हुए फूलों का आनंद लिया संचालक सुनील कुमार ने बताया कि पिछले 2 साल से कोरोना के कारण लोगों का परों से बाहर निकलना कम हुआ लेकिन पिछले माह से संक्रमण का असर कम होने से लोगों की आवाजाही बाजारों में पड़ गई है। एक ही स्थान पर घरेलू उत्पाद के सभी आवाजाही शुरू हुई है की करी मेरठ का खादी के कु पजामे शर्ट, लुधियाना का डोमेड बाजार, पटियाला की जूतियां कोलकाता के सेंदर पर्स, दिल्ली का इलेक्ट्रिक आइटम, राजस्थान यूपी की जानवर्धक पुस्तकें मुंबई की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, आगरा के फैसी पर्स, माउथ फ्रेशनर सॉफ सुपारी, फिरोजाबाद की चूड़ियां तथा श्रृंगार के सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराए गए हैं। जहां ग्रामीण परिवेश के लोगों को सस्ती व किफायती दाम पर सामान उपलब्ध है। बच्चों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गई है। जहां मिक्की माउस, झूले, बोट लगाए गए हैं। इस दौरान के. के शर्मा, महेंद्र शर्मा, हनुमान गोयल, सुभाष यादव, देशराज यादव, वी.पी. मीणा, गुलाब प्रजापत, राजकुमार यादव, महिपाल सहित मेला संयोजक मौजूद रहे।
सुभाष यादव की रिपोर्ट