पालिका सफाई कर्मीयो द्वारा डाले गए कचरे से उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड के गाँव अऊ की सीमा में डीग नगरपालिका प्रशासन द्वारा सड़क के किनारे कचरा वाहनों से आये दिन कचरा व मृत पशुओं को डाला जा रहा है। जिसके कारण वंहा पर हो रही गंदगी और फैल रही दुर्गंध के कारण गाँव के बाशिंदों एवं सड़क किनारे से गुजरने वाले ग्रामीणों और राहगीरों का सांस लेना दूभर हो रहा है। साथ ही गांव में लोगो मे बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी पालिका द्वारा कचरा डालने ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं । जबकि यह भूमि ग्राम पंचायत की आबादी क्षेत्र में आती है । गाँववासियो ने उप जिला कलेक्टर से इस समस्या का समाधान करने व पालिका प्रशासन को आगामी समय में यहां कूड़ा करकट नहीं डालने के लिए पाबंद करने की माँग की है ।