5 साल से नालो के गंदे पानी में से निकलने के लिए मजबूर ग्रामीण, जिम्मेदार बने मूक दर्शक
रायपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रामनिवास सैन) भीलवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत थला के ग्राम मोखमपुरा में पिछले 5 सालों से बेरवा मोहल्ले के लोग निकल रहे गंदे पानी मे होकर, जानकारी के अनुसार उदय लाल पिता नाथू लाल बेरवा व बैरवा मोहल्ले के लोगों ने बताया कि, हमारे घरों के बाहर सड़क निर्माण नहीं होने के कारण पिछले 5 सालों से नालियों के गंदे पानी में निकलना पड़ रहा है, जिसकी सूचना कई बार सरपंच साब को दी गई लेकिन सरपंच साब हमारी कोई सुनवाई नहीं करते है, मोहल्ले वालों ने वार्ड पंच व सरपंच को बताने के बावजूद भी गंदे पानी में निकलना पड़ रहा है, जो एक गंभीर समश्या है, इस पानी से मोहल्ले में मच्छर पैदा हो रहे हैं जिससे कई बार मोहल्ले के बच्चे मलेरिया के शिकार बन चुके है,
इन लोगों का कहना है की नालियों का पानी हमारे घर के पास इकट्ठा हो जाता है जिससे घर से बाहर अंदर आने जाने में बहुत दिक्कत होती हैं और हमें मजबूरन गांव की नालियों के गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ता है, यह समस्या हमारे सभी मोहल्ले वासियों की हैं ,
जब हमने सरपंच भेरूलाल से मोहल्ले वालों की समस्या के बारे में बताया तो, सरपंच भेरूलाल ने कहा कि, उनके मोहल्ले में सड़क व नाली निर्माण दो-तीन दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू करा देंगे, इस मौके पर, एडवोकेट राजकुमार नायक, उदय लाल बेरवा, शंकर लाल बेरवा, प्रकाश बेरवा, प्यार चंद बेरवा, जगदीश बेरवा, मूलाराम बेरवा, आदि लोग मौजूद रहे