प्राचीन तालाब पर स्थित काली कमली अखाड़ा के बाबा संत शिरोमणि शिवस्वरूप महाराज की 43वी पुण्यतिथि का हुआ आयोजन
नीमराणा (अलवर,राजस्थान/चरणसिंह चौधरी) आश्रम के महंत आकाश गिरी महाराज व मणिगिरी महाराज के सानिध्य में श्रद्धा पूर्वक कोरोना पालना के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा की मूर्ति पर मत्था टेक कर मनौती।इस अवसर पर आयोजित यज्ञ हवन में वैदिक मंत्रोच्चारण से साधु संतों व श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की सुख-शांति की कामना व कोरोना के खात्मा के लिये यज्ञ में आहुति दी। आश्रम में चले सत्संग में भजन मंडली ने संतों की महिमा का गुणगान किया।इस मौके पर साधु-संतों ने प्रवचन में कहा कि संत समाज का आईना होता है जिनके प्रभाव में आपसी सद्भाव, भाईचारा और मेलजोल बद्गता है उन्होंने कहा कि संत एवं साधु आध्यात्मिक शांति का पाठ करा कर इस भौतिकवादी युग में सदाचार व अनुशासन का पाठ पढ़ते हैं उन्होंने कहा कि नम्रता व सहनशीलता के भाव से ही जीवन में बदलाव की बात भी कही साथ ही बताएं कि सतगुरु के साथ जुड़कर परमात्मा की प्राप्ति कर सकते हैं सत्कर्म शांति सद्भाव आपसी भाईचारा से समाज में मेलजोल बढ़ता है इसलिए मनुष्य को क्रोध, ईर्ष्या, बुराई ,छल कपट, लोभ लालच से दूर रहना चाहिए। इस दौरान आकाश गिरी महाराज ने पधारे साधु-संतों को आह्वान किया कि वे बाबा शिवस्वरूप महाराज के बताए हुए मार्ग पर चलकर शिक्षा के क्षेत्र में काम करें। अंत में आए हुए साधु संतों का अतिथि परंपरा से महंत आकाश गिरी ने स्वागत कर विदाई दक्षिणा दी। इस दौरान आश्रम को विशेष रूप से सजाया गया तथा रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ।सभी को देशी घी से बना प्रसाद वितरित किया गया।मेला में समाजसेवी राजेश गुप्ता, विनोद भारद्वाज, बजरंग कौशिक, शिवचरण शर्मा, प्रदीप सैनी, युवा नेता रिंकू बड़सीवाल, सुमेरसिंह राजावत, श्याम सुंदर सैन, रिंकू सैन,अजय मुदगल, रविन्द्र भारद्वाज सहित अनेक संप्रदाय के साधु संत मौजूद रहे।