एटीएम कार्ड बदल कर निकाले 34700 रुपये, मामला दर्ज
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ कस्बे के बस स्टैंड के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 03/02/22 को रामगढ़ नगरपालिका के चंडीगढ़ गांव से हवा सिंह यादव पुत्र रामप्रताप यादव रुपये निकालने के लिए आया और एटीएम मशीन में एटीएम स्क्रेच कर पासवर्ड लगाया लेकिन रुपए नहीं निकले । पीछे खड़े अज्ञात व्यक्ति ने पासवर्ड देख लिया और कहने लगा आप एटीएम सही नहीं लगा रहे। ऐसा कह कर के उस अज्ञात व्यक्ति ने कुछ ही पलों में एटीएम बदल लिया और एटीएम देकर बोला कि इससे रुपए नहीं निकल रहे हैं। हवा सिंह जब एटीएम पर गया था तो उसका मोबाइल भूलवश घर पर रह गया था और हवा सिंह बिना रुपए निकलवाए ही वापिस लोट आया।
कुछ समय बाद हवा सिंह के मोबाइल पर 3 बार दस ₹10000 रुपए निकालने का मैसेज आया और उसके बाद ₹4700 निकलने का मैसेज आया कुल मिलाकर 34700 ₹ निकलने संदेश आए जिसे देख हवासिंह भौंच्चका रह गया। इसकी शिकायत हवा सिंह द्वारा पंजाब नेशनल बैंक शाखा के मैनेजर से की गई और रामगढ़ थाने में लिखित शिकायत दी गई। पुलिस द्वारा हवा सिंह की दर्ज शिकायत के बाद थानाधिकारी रामनिवास मीणा द्वारा बैंक शाखा से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के लिए पुलिस जाब्ता भेजा गया। थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।