लोग कोरोना से घबराएं नहीं एहतियात बरतें- विश्वेंद्र सिंह

Jun 7, 2020 - 01:28
 0
लोग कोरोना से घबराएं नहीं एहतियात बरतें- विश्वेंद्र सिंह

डीग भरतपुर

डीग -6 जून प्रदेश के पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने शनिवार की शाम डीगकस्बा व कर्फ्यू ग्रस्त गांव कठेरा का दौरा कर हालात ओर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने डीग कस्बे में बस स्टैंड गणेश मंदिर लक्ष्मण मंदिर घंटाघर लोहा मंडी नई सड़क का दौरा किया

इस मौके पर उन्होंने कहा की मैंने कुम्हेर और डीग कस्बा तथा कठेरा में हालात देखें है सभी जगह  स्थिति संतोषजनक है पानी और भोजन की अच्छी व्यवस्था है कर्फ्यू ग्रस्त गांव कठेरा में ग्रामीणों की शिकायत है की वहां डीपी फुकी होने से बिजली की अव्यवस्था है तथा गांव के आयुर्वेद अस्पताल में डॉक्टर नहीं है जिससे उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए काढा नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में मैंने  विद्युत निगम के अधीक्षण अभियन्ता   को तत्काल डीपी बदलने के निर्देश दिए हैं तथा आयुर्वेद चिकित्सालय में डॉक्टर लगाने के लिए जिला कलेक्टर को कहा  हैं जल्द ही उनकी शिकायतें दूर कर दी जाएगी । साथ ही तहसीलदार को गांव कठेरा में 2 -3  टैंकर पीने का पानी रोजाना पहुंचाने के लिए निर्देशित किया

गया है उन्होंने  लोगों से कहा कि कोरोना से  घबडाने की  जरूरत नहीं है एहतियात बरतें सभी चीजें जल्दी सामान्य हो जाएंगी यदि हम अनुशासन में रहे तो।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow