पेट्रोल पंप अभियंता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) अलवर जिले के खैरथल निवासी एक युवक ने यहां आरसी व्यास कॉलोनी स्थित किराये के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक दो बेटियों का पिता और पेट्रोलपंप पर इंजीनियर था। खुदकुशी के कारण का पता नही चल पाया है।
सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि अलवर जिले के खैरथल निवासी हेमंत ( 34 ) पुत्र प्रताप बासू जो की पत्नी और दो बेटियों के साथ यहां आरसी व्यास कॉलोनी(भीलवाड़ा) स्थित किराये से रहता था। वह पेट्रोल पंप पर अभियंता था। सोमवार को हेमंत अपने कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद करने के बाद रस्सी का फंदा गले में डालकर पंखे से झूल गया। काफी देर बाद जब हेमंत कमरे से बाहर नहीं आया तो पत्नी ने अंदर देखा तो उसे हेमंत फंदे से झूलता नजर आया।
यह देखकर उसकी चीख चीत्कार फूट पड़ी। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलकर हेमंत को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा। पुलिस का कहना है कि अभी खुदकुशी के कारण सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।