अंगारी में खुलेगी पीएचसी और 50 लाख से थानागाजी में बनेंगे 2 वार्ड
थानागाजी /अलवर
थानागाजी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद भँवर जितेन्द्र सिंह शुक्रवार को थानागाजी आकस्मिक दौरे पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आए । इस दौरान थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने उनकी अगुवानी की एवं उनके साथ साथ श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली एवं बानसूर विधायक शकुन्तला रावत भी साथ रही । इस दौरान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया । पूर्व सांसद ने डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ से कोरोना से जुड़ी सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया की मैंने भँवर जितेन्द्र सिंह जी एवं श्रम मंत्री टीकाराम जुली जी से ग्राम पंचायत अंगारी में नई पीएचसी खुलवाने की मांग रखी है , जिसके लिए स्वयं जितेन्द्र सिंह ने घोषणा करते हुए कहा हैं कि ग्राम पंचायत अंगारी में शीघ्र ही नवीन पीएचसी खुलवाई जाएगी , जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दर दर भटकना नही पड़ेगा । इस अवसर पर कान्ती प्रसाद मीणा ने घोषणा करते हुए कहा की विधायक निधि से 50 लाख रुपये की लागत से 20 - 20 बैड के 2 वार्ड बनाये जाएंगे , जिससे हाल ही में 50 बैड में क्रमोन्नत का लाभ आम जनता को मिल सकेगा । इस अवसर पर भँवर जितेन्द्र सिंह ने विधायक कान्ती प्रसाद मीणा द्वारा अंगारी में पूर्व में करवाये गए सामूहिक विवाह सम्मेलन की भी सराहना की और कहा की इनकी कार्यशैली आमजन से जुड़ी हुई रही है ।
आकस्मिक दौरे पर आये पूर्व सांसद एवं श्रम मंत्री का विधायक पुत्र लोकेश मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रवेश द्वार पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा की विधायक भाई कान्ती प्रसाद ने क्षेत्र में हरसम्भव विकास के कार्य करवाये है । आगामी समय मे थानागाजी के औद्योगिक क्षेत्र को अधिक विकसित करने की दिशा में प्रयास किये जायेंगे । पूर्व सांसद ने इस दौरान डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ का माला पहनाकर एवं साफा पहनाकर सम्मान किया । इस दौरान नगरपालिका उपचैयरमैन सावित्री राजेश शर्मा , उपेन्द्र रावल , बीसीएमओ डॉ. योगेश शुक्ल , डॉ. डी. सी.मीणा , पार्षद कमलेश शर्मा , पार्षद राकेश शर्मा , पार्षद प्रतिनिधि मुरली पाण्डेय , पिपलाई सरपंच विश्राम मीणा सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा