जलदाय विभाग के एईएन रामकिशोर यादव व जलदाय विभाग ठेकेदार द्वारा समस्या का तत्काल निराकरण करने पर वार्डवासियों ने जताया आभार

Jun 25, 2021 - 23:44
 0
जलदाय विभाग के एईएन रामकिशोर यादव व जलदाय विभाग ठेकेदार द्वारा  समस्या का  तत्काल निराकरण करने पर वार्डवासियों ने जताया आभार

बहरोड / अलवर / योगेश शर्मा 

बहरोड जलदाय विभाग के अधिकारी एईएन रामकिशोर यादव व जलदाय विभाग ठेकेदार नारायण यादव के नेतृत्व में बहरोड नगर वासियों के लिए देर रात तक जाकर किया जा रहा है काम । मौके पर अधिकारी रहते हैं मौजूद अलवर रोड स्थित वार्ड नंबर 30 में बस 7 दिन से पानी की बोरिंग खराब हो रही थी जिसकी शिकायत वार्ड पार्षद सामाजिक कार्यकर्ताओं ओम यादव द्वारा जलदाय विभाग अधिकारी रामकिशोर यादव को दी गई । तुरंत प्रभाव से उन्होंने संज्ञान लेते हुए ठेकेदार को मौके पर भेजा तथा बोरिंग के फाल्ट का पता लगाने का कार्य शुरू किया जिसमें पता चला की बोरवेल को पहले असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़खानी करने पर बोरिंग के पैनल में गड़बड़ी हो गई उसको दुरूस्त किया गया, फिर भी मोटर नहीं चली उसके उपरांत कई बार मोटर को बाहर निकाला गया और तकनीकी फाल्ट होने की वजह से बिजली विभाग द्वारा पूरी लाइन को चेंज करवाया गया और शहर में कार्य की अधिकता होने के उपरांत गत दो रातों से रात भर जाकर नई मोटर की व्यवस्था करके कल रात 12:30 बजे पार्षद व वार्ड वासियों की उपस्थिति में बोरिंग को शुरू की और 7  दिन से आ रही गंभीर पानी की समस्या से निजात दिलाया। इस दौरान वार्ड पार्षद ओम यादव ने कहा कि हमारे जलदाय विभाग के अधिकारी बहुत ही सकारात्मक दृष्टिकोण से प्रत्येक समस्या पर गंभीरता से विचार कर कर दिन रात आमजन की सेवा में लगे रहते हैं शहरवासियों को भी जलदाय विभाग की मदद करके अनावश्यक रूप से पानी को फैलने से रोकना चाहिए वह ऐसे लोगों को चिन्हित करना चाहिए जो बार-बार बोरिंग मोटरों को छेड़ते हैं और उस में बाधा डालने का कार्य करते हैं, सभी वार्ड वासियों ने एईएन रामकिशोर यादव व ठेकेदार टीम का आभार व्यक्त किया वह धन्यवाद दिया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................