राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थानागाजी में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना प्रारंभ
थानागाजी/ अलवर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थानागाजी में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु राजस्थान सरकार द्वारा महोदय द्वारा " मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना " लांच की गई है। महाविद्यालय प्राचार्य श्री कजोड़मल मीना ने बताया कि इस योजना के तहत एस सी,एस टी,ओ बी सी,एम सी, अल्पसंख्यक एवं ई डब्ल्यू एस वर्ग के वे छात्र, छात्राएं पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपए प्रतिवर्ष से कम हो या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स का लेवल 11तक का वेतन प्राप्त कर रहे हो। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए डा पदम चन्द्र मौर्य प्रभारी मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना से सम्पर्क कर सकते हैं।