कुपोषित बच्चों का किया गया शारीरिक टेस्ट
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) महिला एवं बाल परीयोजना नगर के अंतर्गत विभाग के तहत वर्ल्ड विज़न द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से अति कुपोषित बच्चों का स्क्रीनिंग कार्य किया जा रहा है जिसमें बच्चों की भुजा नाप एवं वजन लिया जाकर उनकी कुपोषण श्रेणी दर्ज की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 27.01. 2022 को बाल विकास परियोजना अधिकारी योगिता शर्मा के द्वारा आंगनबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र आलम शाह पर वर्ल्ड विजन संस्था के बीपीसी मुकेश कुमार द्वारा किए जा रहे स्क्रीनिंग कार्य का अवलोकन किया गया ,92 बच्चों की कुपोषित के खानपान इत्यादि के बारे में उनके अभिभावकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशाओं की काउंसलिंग की गई।