चोरी की बाइक की सर्विस कराने शोरूम में पहुंचे दो युवक, ओटीपी पहुंचने पर पकड़ी गई चोरी की बाइक
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) फरीदाबाद से 15 दिन पूर्व चोरी हुई मोटरसाइकिल को कामा कस्बे की हीरो एजेंसी से उस समय बरामद कर लिया गया जब दो जने चोरी की बाइक को लेकर सर्विस कराने हीरो शोरूम पर पहुंचे | सूचना मिलने पर कामा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शोरूम से बाइक व दोनों युवकों को थाने ले गई लेकिन बाद में पुलिस ने दोनों युवकों को छोड़ दिया|
मिली जानकारी के अनुसार डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद निवासी रजनीश कुमार राजपूत की हीरो बाइक फरीदाबाद के 16 सेक्टर से 10 तारीख को चोरी हुई थी 13 जनवरी को संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था इसके बाद बडकल एसडीएम द्वारा चोरी हुई बाइक को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था| इसके बाद से ही हरियाणा पुलिस बाइक की तलाश कर रही थी| मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब इस बाइक को लेकर दो युवक 25 जनवरी को कामां में कोसी रोड स्थित अरोड़ा हीरो शोरूम पर सर्विस कराने के लिए पहुंचे सर्विस हो जाने के बाद सर्विस की ऑनलाइन फीडिंग की गई तो वेरिफिकेशन का मैसेज फरीदाबाद निवासी बाइक मालिक रजनीश कुमार राजपूत के पास पहुंच गया
बस फिर क्या था मैसेज पहुंचते ही रजनीश कुमार ने कामा हीरो मोटर्स से संपर्क साधा और जानकारी ली हीरो मोटर्स शोरूम मालिक और बाइक मालिक की सजगता से कामां पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की बाइक व सर्विस कराने आए दोनों चोरों को पकड़ कर थाने ले गई है इसके उपरांत पुलिस ने बाइक की तो बरामदगी दिखा दी लेकिन दोनो युवको को सम्मान उनके घर रवाना कर दिया| चोरों को इस तरह छोड़े जाने से कामा पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है|