अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन में दौड़े युवा
युवाओं ने फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज , स्वस्थ व फिट समाज बनाने की ली शपथ
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ सुभाष यादव) आजादी का अमृत महोत्सव 75 के अवसर पर स्वस्थ्य भारत बनाने की अपील के साथ फिट इंडिया फ्रीडम रन 2 का युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेश अनुसार नेहरू युवा केंद्र अलवर जिला अधिकारी पंकज यादव व लेखाकार तोताराम गुर्जर के निर्देशानुसार आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोनू शर्मा व मनजीत सिंह ने बताया कि फ्रीडम रन कार्यक्रम में बहरोड़ ब्लॉक के कई गांवों के युवाओं ने भाग लिया। नेहरू युवा केंद्र अलवर की ओर से आयोजित फ्रीडम रन को पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक नरेन्द्र गुर्जर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को फिट इंडिया फिटनेस शपथ भी दिलाई गयी। फ्रीडम रन लक्सीवास से शुरू होकर बिजोरावास तक पहुंचकर सम्पन्न हुई। फ्रीडम रन 2 अक्टूबर तक चलेगी। जिसमें अनेक युवा शपथ लेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक मोनू शर्मा व मनजीत सिंह ने शारीरिक गतिविधियों को नियमित रूप से अपने जीवन में उतारने के लिए युवाओं को कहा। इस अवसर अनेक युवा लोग मौजूद रहे।