भोड़की जमाय माता मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण
स्वच्छ वातावरण के लिए लगाएं अधिक से अधिक पेड़:- एडवोकेट रामनिवास सैनी
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु,राजस्थान) निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल जमाय माता मंदिर परिसर में उदयपुरवाटी नगरपालिका अध्यक्ष एडवोकेट रामनिवास सैनी एवं डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति के के गुप्ता ने वृक्षारोपण किया l उन्होंने मंदिर परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए l वृक्षारोपण के दौरान उदयपुरवाटी नगरपालिका अध्यक्ष एडवोकेट रामनिवास सैनी तथा केके गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए व पौधों में पानी डालकर उनकी परवरिश भी करें उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो कोरोना वैश्विक महामारी चल रही है उस पर भी वृक्षारोपण कर हम काबू पा सकते हैं l इस दौरान भोडकी सरपंच नेमीचंद जांगिड़, शीतल सरपंच संजू चौधरी, उदयपुरवाटी कांग्रेस के युवा पार्षद पिंटू स्वामी सहित कई लोग मौजूद रहे l
- रिपोर्ट- सुमेरसिंह राव