प्रधानमंत्री फसल बीमा के संबंध में दी जानकारी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत सहायक कृषि अधिकारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि खरीफ 21 में जिले में बाजरा, उड़द मक्का, धान, सोयाबीन एवं तिल फसलों का बीमा किया जाएगा। खरीफ की फसलों में 2 प्रतिशत प्रीमियम कृषक को देनी होगी। कृषकों का फसल बीमा करवाना स्वैच्छिक है। यदि कोई ऋणी कृषक बीमा नहीं करवाना चाहता है तो अन्तिम तिथि 31 जुलाई से सात दिन पहले यानि 24 जुलाई तक सम्बन्धित बैंक में आउट का फार्म भरकर योजना से बाहर हो सकता है। इसी प्रकार यदि कृषक ने जिस फसल के लिए ऋण लिया है एवं कृषक किन्हीं परिस्थितिवश दूसरी फसल खेत में बुवाई करता है तो अंतिम तिथि से 2 दिन पहले, साधारण प्रार्थना पत्र बैंक में देकर फसल परिवर्तन की सूचना दे सकता है।गैर ऋणी कृषक पटवारी से प्रमाणित नकल के आधार पर ही ई-मित्र के माध्यम से बीमा करवा सकते है ताकि कृषक को नुकसान होने पर बीमा का फायदा मिल सके।