पचलंगी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया पौधारोपण
अधिक से अधिक पेड़ लगाकर करें धरती का श्रृंगार:- घनश्याम दत्त
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचलंगी में मंगलवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में झुंझुनू सीडीईओ घनश्याम दत्त जाट के सानिध्य में पौधारोपण किया गया l पौधारोपण के दौरान सीडीईओ जाट ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती का श्रृंगार करें व पौधों में पानी डालने का संकल्प भी ले l पचलंगी सरपंच चंदा पालीवाल ने कहा कि पंचायत में अब अधिक से अधिक छायादार व फलदार पेड़ लगाकर पंचायत को हरा भरा बनाने का हमारा लक्ष्य है l समाजसेवी व युवा नेता रोहिताश सैनी एवं पचलंगी सरपंच प्रतिनिधि नेतराम पालीवाल भी पौधारोपण के दौरान मौजूद रहे l इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप सिंह यादव, विद्यालय के स्टाफ में नीता शर्मा, शोभना स्वामी, उमेद सिंह विद्या देवी ,मंजू लता, प्रेम कुमारी, अनिता, दर्शना सैनी ,वीरेंद्र ,शीशराम गुर्जर , प्रहलाद राम, परमवीर सिंह , कैलाश शर्मा , बुद्धि प्रकाश शर्मा, शिवराज सिंह व सुशीला देवी के अलावा शंकर लाल सैनी व टिंकू वर्मा भी मौजूद रहे l