अखंड भारत के प्रतिमूर्ति पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर किया पौधारोपण
सकट (अलवर, राजस्थान) कस्बे के बस स्टैंड स्थित मीणा समाज की धर्मशाला में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राजपुर धमरेड के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष कमल जैन की अध्यक्षता में जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। वह इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक संगोष्ठी का भी आयोजक किया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष प्रेम नाथ धामाणी ने कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को सही दिशा में ले जाने के लिए जन संघ का गठन किया गया जो कि बाद में भाजपा बनी मुखर्जी त्याग, तपस्या एवं बलिदान के प्रतिमूर्ति के रूप में जाने जाते हैं।जनसंघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर सेवा को समर्पित दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पंडित मुखर्जी के मार्गों पर चलने का संकल्प भी लिया गया। व उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिर्फ 33 साल की उम्र में ही कोलकाता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने
मुखर्जी शिक्षाविद बैरिस्टर थे उनका जन्म 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ
भारतीय राजनीति में श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत के पहले इंडस्ट्री एवं सप्लाई मंत्री बने उन्होंने अंग्रेजी में स्नातक और बंगाली में पोस्टग्रेजुएट किया एवं कोलकाता हाईकोर्ट के वकील रहे
उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1929 में बंगाली लेजिसलेटिव काउंसलिंग में कांग्रेसी उम्मीदवार के तौर पर कोलकाता यूनिवर्सिटी को रीप्रजेंट किया। 1946 में बंगाल विभाजन का समर्थन किया। कश्मीर को विशेष दर्जा देने और अलग झंडा रखने का विरोध किया पाकिस्तानी प्रधानमंत्री लियाकत अली खान को नेहरू द्वारा भारत आमंत्रण का न्योता देने और दिल्ली पैक्ट के कारण 1950 में पद से इस्तीफा दिया
1953 में गैर कानूनी तौर पर कश्मीर में घुसने के प्रयास के कारण गिरफ्तार किया 1953 को पुलिस कस्टडी में इनकी मौत हो गई मौत कैसे हुई लोगों के अलग-अलग मत हैं। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के शेखर तंबोली, गोपाल प्रसाद लाटा, सुरेंद्र सैनी, राजेंद्र सैनी, बनवारी लाल प्रजापत, बाबूलाल बागडी, बोतल लाल बलाई, घासी राम पंच, विष्णु सैनी, अनिता सैनी, अनु मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट