रोटी बैंक द्वारा संचालित निःशुल्क एम्बुलेंस का फीताकाट एसडीएम ने किया उदघाटन, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Apr 7, 2021 - 23:41
 0
रोटी बैंक द्वारा संचालित निःशुल्क एम्बुलेंस का फीताकाट एसडीएम ने किया उदघाटन,  हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) बानसूर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर उपखण्ड कार्यालय बानसूर पर उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार मीणा ने रोटी बैंक द्वारा संचालित निःशुल्क एम्बुलेंस का फीता काटकर उदघाटन किया तथा एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना की।उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि रोटी बैंक  द्वारा संचालित एम्बुलेंस जरूरतमन्दों को बेहतर एवं शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायेगी। रोटी बैंक संचालक आरसी यादव ने बताया कि क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने सहित बीमार बुजर्गों को अस्पताल पहुंचने के लिए रोटी बैंक द्वारा निःशुल्क एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। ये एम्बुलेंस बानसूर क्षेत्र में 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी।यादव ने बताया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति रोटी बैंक की निःशुल्क एम्बुलेंस के लिए हेल्प नम्बर 7413010101 पर कॉल कर सकता है। गौरतलब है कि रोटी बैंक पिछले पाँच साल से अस्पताल में मरीजों को एवं कस्बे में जरूरतमन्दों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवा रहा है। इस मौके पर  पूर्व अधिशाषी अभियंता एस के मिश्रा, दिनेश कुमार,संदीप यादव ,हरीश कुमार, सतवीर यादव,राजेश जोशी, आशीष कुमार,सोहिल खान सहित रोटी बैंक के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................