राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बेजुबान पंछियों के लिए लगाए परिंडे

Apr 7, 2021 - 23:24
 0
राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बेजुबान पंछियों के लिए लगाए परिंडे

गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) राजकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में बुधवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कार्यवाहक प्राचार्य राखी जैन की उपस्थिति में मानव स्वास्थ्य से जुड़े हुए विभिन्न प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सहायक आचार्य रतिराम ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के विषय में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया तथा स्वस्थ जीवनचर्या के प्रति जागरूकता लाने का संदेश दिया।

इस प्रतियोगिता में अंकित, गौरीशंकर, कविता, राजेश, प्रदीप आदि विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसी कार्यक्रम में महाविद्यालय में आनंदम विषय के 'वी'  ग्रुप के विद्यार्थियों ने ग्रुप लीडर रामकिशोर के नेतृत्व में महाविद्यालय में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए और पात्रों में चुग्गा डाला ताकि भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के जीवन पर संकट उपस्थित न हो। मेंटर दीपक कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थी आनंदम विषय के अंतर्गत विभिन्न जनसेवा के कार्य करते हुए प्रकृति के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करना सीख रहे हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................