गोविंदगढ़ क्षेत्र में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मुख्य आरोपी इकबाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) गोविंदगढ़ के समीपवर्ती नसवारी गांव के जाति विशेष के कुछ लोगों द्वारा भगवान राम और सीता पर अभद्र टिप्पणी कर सद्भावना बिगड़ने के मामले में वीडियो वायरल होने पर भाजपा के गोविंदगढ़ मंडल अध्यक्ष द्वारा गोविंदगढ़ थाने में अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया इस मामले में अनेक हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा रामगढ़ एसडीएम कैलाश शर्मा को ज्ञापन सौंपजाति विशेष के दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तारी की मांग की गई इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच करने एवं जांच में दोषी पाए लोगों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं
इस पर रामगढ़ थाना अधिकारी और द्वारा अभद्र टिप्पणी करने वाले चार लोगों को पूर्व में प्रधानमंत्री और मुख्य आरोपी इकबाल खां पुत्र अयूब खां निवासी नसवारी जोकि उसी दिन से फरार चल रहा था उसे आज रामगढ़ थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी इकबाल खान के कब्जे से दो मोबाइल जप्त किया गया जिनसे की हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो वायरल किया गया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार 25.32021 को मो.न 9829139891 से उसके पास एक विडियो जरिये व्हाटसअप आया है जिस विडियो में पांच सात व्यक्ति बैठे दिखाई दे रहे है। जिन्मों आस-पास बैठे व्यक्ति एक व्यक्ति इकबाल नाम से पुकार रहे है। वह इकबाल नाम का व्यक्ति भगवान श्रीराम सीताजी एवं लक्ष्मणजी हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। जो कि हिन्दु धर्म पी आस्था के विपरीत है। इससे हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाओं को आधात य ठेस पहुधी है। भगवान श्रीरामजी हिन्दू धर्म के आस्था के प्रतिक है। उपरोक्त लिखित रिपोर्ट पर पुलिस थाना गोबिन्दगड जिला अलवर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर तफतीश मन थानाधिकारी रामनिवास मीणा के द्वारा आरम्भ की गई । दौरान अनुसंधन आरोपी इमरान पुत्र श्री ईसब जाति मेव उम्र 37 साल निवासी नसवारी पुलिस थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर राज. के द्वारा प्रकरण में अपने मोबाईल फोन में पाटसअप अकाउन्ट बनाकर उस पर GREAT NASWARI GROUP नाम से एक याटसअप्प ग्रुप बना कर के ग्रुप में काफी मात्रा में अपने समाज विशेष के लोगो को जोडकर हिन्दु धर्म के भगवान श्री राम के खिलाफ ग्रुप में अबद कॉमन्ट डलवाना व उनको आगे किसी अन्य ग्रुप व अन्य व्यकितयो के पास फारव करना जिससे किसी वर्ग व समुदाय के खिलाफ दुसरे वर्ग समुदाय के विरुद्ध आपसी भाईचारे के बीच अतौहार्द तथा शत्रुता व घृणा की भावना पैदा करना पाया गया जिसमें अन्य मुलजिमान को पुलिस थाना गोविन्दगढ व थाना हाजा से एक विशेष टीम का गठन किया जाकर टीम द्वारा तुरन्त प्रभावी कार्यवाही करते हुये पूर्व में चार आरोपीयान को गिरफतार किया गया था तथा अन्य वाछित मुलजिमान की तलाश जारी थी जिसमें से मुख्य आरोपी इकबाल को गिरफतार गया है। अनुसंधान जारी है।