कालवाडी गांव में युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियो को किया गिरफ्तार
खेरली (अलवर, राजस्थान/ रोहित सिंघल) खेरली थाना पुलिस ने 25 मार्च को कालवाडी गांव के युवक का अपहरण कर हत्या करने के मामले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लक्ष्मणगढ़ सीओ अमित कुमार ने बताया कि कस्बे के कालवाडी निवासी एक महिला ने थाने में मामला दर्ज कराया था जिसमें उसने बताया कि 25 मार्च की रात्री 12:15 बजे 15 से 20 बदमाशो घर पर आये और आते ही उसके पति देवकरण को घसीटते हुऐ गाडी में पटककर ले गये जब चाचा ससूर रामकेश व काडूराम द्वारा बचाने का प्रयास किया गया तो उनके साथ भी बदमाशो द्वारा लाठी डंडो व हॉकी से मारपीट की गयी और फायरिंग की तथा देवकरण द्वारा सरसो बेचकर लाए हुऐ रुपये सहित सोने का पेंडल भी छीनकर ले गये वही उसके बाद 26 मार्च को बदमाशों द्वारा देवकरण की पीट पीट कर नृशंश हत्या कर दी गयी और शव को महवा थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर की सूखी नदी में फेक गये। मामले को गंभीरता से लेते हुऐ पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वी गौतम,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमन मीणा,सीओ लक्ष्मणगढ अमित कुमार,राजगढ़,रैणी,बडोदामेव,सेतीन टीमो का गठन किया गया जिसमें सात आरोपीयो को 30 मार्च को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया था ऊधर रविवार को मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपी जिसमें मास्टर माइंड श्यामलाल पुत्र बच्चीलाल जाति मीणा उम्र 50 साल निवासी दादनपुर थाना टोडाभीम व किशनसहाय उर्फ पप्पू पुत्र मुलचंद जाति मीणा उम्र 45 साल निवासी अलीपुर थाना महवा को गिरफ्तार किया गया।वही गठित टीमो लक्ष्मणगढ सीओ अमित कुमार,खेरली थानाधिकारी सज्जन सिंह,कास्टेबल सतीश कुमार,सुरेश कुमार,सत्यप्रकाश,अनिल कुमार व आकाश के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया और दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।