पुलिस की गाड़ी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी गंभीररूप से घायल
हैड कांस्टेबल जितेंद्र वैष्णव, कांस्टेबल भारमल, RAC एक का जवान हुआ घायल, घायलों को इलाज के लिए पालनपुर किया रैफर
सिरोही (राजस्थान/रमेश सुथार) सिरोही जिले के आबूरोड़ स्थित सदर थाना पुलिस ने आज अलसवेरे फोरलेन हाईवे पर स्थित हनुमान टेकरी के पास नाकाबन्दी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। तभी एक संदिग्ध स्कॉ र्पियो तेज रफ्तार के साथ आती दिखाई दी। जिसे पुलिस जाब्ते ने रुकने का इशारा किया लेकिन स्कॉर्पियो चालक ने अपनी गति को बढ़ाते हुए गाड़ी को भगा ले गया। जिस पर नाकाबन्दी में लगे पुलिसकर्मियों ने पुलिस जीप से स्कॉर्पियो का पीछा शुरू किया। लेकिन तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने पुलिस की जीप को इतनी भयानक टक्कर मारी की पुलिस जीप के परखच्चे उड़ गए, वहीं जीप में सवार हेडकांस्टेबल जितेंद्र व्यास, जीप चालक कांस्टेबल भारमल तथा RAC का एक जवान योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने और पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलते ही आबूरोड़ सदर थानाधिकारी बलभद्रसिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को आबूरोड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से घायलों की स्थिति को गम्भीर मानते हुए तीनो घायलो को उच्च इलाज़ के लिए गुजरात के पालनपुर रैफर किया गया।
आबूरोड़ सदर थाना पुलिस की जीप को पीछे से टक्कर मारने वाला ट्रक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा जगह जगह नाकाबन्दी करवाई गई, लेकिन अभी तक ट्रक पुलिस की पकड़ में नही आया हैं। पुलिस ट्रक और उसके चालक को पकड़ने के लिए तकनीकी मदद भी ले रही हैं, वहीं रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ट्रक का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।