रामगढ़ क्षेत्र में बढ़ी ट्रांसफॉर्मर चोरी की वारदातें, एक माह से अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण
- ट्रांसफॉर्मरों की चोरी की वारदातें बढ़ने से अनेक जगह ग्रामीण एक-एक माह से अंधेरे में रहने को मजबूर।
- पुलिस प्रशासन रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही के बजाय कर रहा है खानापूर्ति।
- विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पेंडेंसी बढ़ने से ट्रांसफार्मर मिलने में हो रही है देरी।
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में आज ट्रांसफार्मर लेने के लिए दर्जनों किसानों की भीड़ लगी रही लेकिन ट्रांसफार्मर उपलब्ध ना होने के कारण बैरंग लौटाया गया।
वार्ड नंबर 21 के पंचायत समिति सदस्य बलविंदर सिंह ने बताया कि हमारे गांव मिलकपुर के चार 16 केवी के ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण 1 महीने से अधिक समय ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं उसके बावजूद विद्युत विभाग द्वारा अभी तक भी टंकियां उपलब्ध नहीं कराई जा रही। ऐसा ही हाल चौमा गांव का है।
मेरे जनप्रतिनिधि होने के कारण ग्रामीण मेरे पास आते हैं और ट्रांसफार्मर दिलाने की मांग करते हैं इस बारे में हम जब भी विद्युत विभाग के अधिकारियों से टंकी (ट्रांसफार्मर) की मांग करने के लिए जाते हैं तो हमसे कहा जाता है कि नम्बर से ही नंबर आएगा ।टंकियों की डिमांड ज्यादा है जैसे-जैसे नंबर आएगा टंकी मिलती जाएंगी। जबकि राजनीतिक पंहुच वाले अनेक लोगों को बिना नंबर के समय से पहले ही टंकियां दी जा रही है । आज हमारे गांव की चार टंकियों मे से केवल एक टंकी पांच किलोवाट की दी गई है।हमारी सरकार ना होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा हमें कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है। इधर हाजीपुर निवासी आस मौहम्मद ने बताया मैं लगातार 10 दिन से विद्युत विभाग के चक्कर लगा रहा हूं रोजाना आज मिलेगी कल मिल जाएगी ऐसा कहकर गुमराह किया जा रहा है।
इस बारे में सहायक अभियंता उपेन्द्र कुमार पूनिया से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे पास जैसे-जैसे ट्रांसफार्मर आ रहे हैं हम दे रहे हैं। ट्रांसफार्मरों की मांग अधिक है और पीछे से कम आ रहे हैं जिससे पेंडेंसी अधिक है।