नागौर में संस्था कार्यालय का हुआ उद्धघाटन, जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई एम्बुलेंस सेवा
नागौर (मोहम्मद शहजाद)। नागौर शहर की जानी मानी संस्था ख़िदमत ए खल्क युवा विकास समिति द्वारा जरूरतमंद लोगो के लिए एम्बुलेंस सेवा व संस्था कार्यालय का उद्धघाटन किया गया। कार्यालय में एंबुलेंस का उद्धघाटन पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान अशरफी, सभापति मीतू बोथरा, नवरत्न बोथरा, उपसभापति सय्यद सदाकत सुलेमानी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर भामाशाहों और समाजसेवियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष इलियास गौरी व संस्थापक बिलाल रँगरेज ने बताया कि संस्था हमेशा से लोगो की मदद करती आ रही है और हमेशा जरूरतमन्दो तक मदद पहुंचाई जायेगी।
संस्थापक सदस्य आरीफ गौरी व नदीम खान ने बताया की संस्था ने जरूरतमंद लोगो के लिए एम्बुलेंस सेवा जारी की हैं, जो शहर में निशुल्क रहेगी व अन्य जगह के लिए सिर्फ पेट्रोल व ड्राइवर खर्च के साथ सेवा दी जायेगी व ग़रीबो के लिए बिलकुल निशुल्क रहेगी। कार्यक्रम में एड्वोकेट दिलशाद इक़बाल, मोहम्मद इकबाल बैराथल व इक़बाल नागौरी ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा से इस संस्था के साथ जुडने की गुजारिश की। मोहम्मद फारुख संखवास और कासम अली राठौड़ ने संस्था के कार्यो की तारीफ की। मंच संचालन पार्षद मकबूल अंसारी ने किया। इस अवसर पर बासनी, कुम्हारी, गोगेलाव, बीकानेर, बैराथल, संखवास और पीपाड़ सिटी से मेहमानो सहित शहर के भामाशाह और गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।