विद्या भारती की पूर्वछात्रा सृष्टि जैन का आरएएस में चयन पर किया सम्मान
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) आरएएस परीक्षा2018 में 34 वी रैंक पर चयन होने पर विद्या भारती विद्यालय शीला रानी अरोड़ा बालिका आदर्श विद्या मंदिर अलवर की पूर्व छात्रा सृष्टि जैन का जिला आदर्श शिक्षा समिति अलवर की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समिति कार्यालय में आयोजित समारोह में सृष्टि के साथ उनके माता-पिता का भी सम्मान किया गया । समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर सृष्टि जैन ने अपने संबोधन में कहा की माध्यमिक स्तर की शिक्षा मैंने आदर्श विद्या मंदिर से प्राप्त की है आदर्श विद्या मंदिर में होने वाली अनेक गतिविधियों का लाभ मुझे उच्च शिक्षा प्राप्त करने तथा इस परीक्षा में सफल होने में बहुत सहायक सिद्ध हुई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आदर्श विद्या मंदिर विद्यालयों में गृह संपर्क के द्वारा छात्र-छात्राओं की संभाल करने से हर प्रकार के छात्रों को समझ कर उसी अनुरूप शिक्षा एवं संस्कार देने का कार्य विद्यालय द्वारा किया जाता है। सृष्टि जैन ने अपनी सफलता का श्रेय विद्या भारती के आदर्श विद्या मंदिर एवं अपने माता पिता को दिया। जैन ने कहा कि मुझे आमजन की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है मैं इस ध्येय को सदैव स्मरण रखूंगी। समारोह को संबोधित करते हुए आदर्श शिक्षा समिति के जिला अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने अपने प्रशासनिक अनुभवों को साझा करते हुए सृष्टि जैन का मार्गदर्शन किया । सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए आदर्श शिक्षा समिति अलवर के जिला सचिव सतीश शर्मा ने कहां कि किसी भी सेवा में जाने पर भाव सेवा करने का ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आदर्श विद्या मंदिर से प्राप्त संस्कार से समाज का भला हो, इस प्रकार की प्रशासनिक सेवा में हमारी भूमिका होनी चाहिए। सतीश शर्मा ने सृष्टि जैन के माता- पिता द्वारा उसको बडा लक्ष्य देकर सदा उसका सहयोग करने की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस समारोह में समिति संरक्षक डॉ पूरन सिंह चौधरी, जिला उपाध्यक्ष डॉ हरिशंकर मिश्रा, डॉ घनश्याम लाल वर्मा, सह व्यवस्थापक अशोक सिंह , कोषाध्यक्ष भानु प्रताप अग्रवाल, राजीव शर्मा थानागाजी, पंकज सौंखिया राजगढ़, पूर्व प्राचार्य रमेश चंद शर्मा, सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता, पूर्व छात्र जिला संयोजक लोकेश शर्मा, मनीष जैन, दिलीप कुमार विजय, अशोक यादव, शीला शर्मा आदि उपस्थित रहे।