सीएलजी की बैठक आगामी त्यौहारों घर पर मनाने, कोरोना से बचने का दिया संदेश
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों पर कोरोना संक्रमण से सावचेत रहने के लिए थानें में सीएलजी की बैठक की गई। पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा एवं प्रभारी हरिश सांखल की मौजूदगी में शहर के प्रबुद्ध लोगों को बुलाया गया। आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगा कर घूमने, सोशल डिस्टेंस की पालना करने की सलाह दी।
बैठक में उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, सद्दीक पठान, पार्षद नजीर मोहम्मद सरवरी, अनिल उपाध्याय, ज्वाला प्रसाद, कैलाश पंचोली, कैलाश टेपण, प्रशांत अग्रवाल, महेंद्र खटीक, परमेंद्र सुवालका, नसीब दाद, शकील टाक, रफीक पुंवार सहित सीएलजी सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे।