स्काउट व गाइड ने रैली निकाल कोरोना के प्रति किया जागरूक
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मकराना के अंतर्गत रोवर स्काउट व रेंजर गाइड द्वारा आज कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हाथों में पोस्टर लेकर एक रैली का आयोजन किया गया। सहायक जिला कमिश्नर अब्दुल वहीद खिलजी के नेतृत्व में स्थानीय संघ मकराना के रोवर रेंजर स्काउट गाइड ने नो मास्क नो एक्टिविटी के नारे लगाते हुए कोर्ट के सामने खड़े होकर लोगों को समझाया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, अटठारह वर्ष एवं ऊपर के लोग टीकाकरण अवश्य करवाएं। स्काउट ने मार्ग से बिना मास्क गुजरने वाले सभी लोगों को मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने का आग्रह किया। इस अवसर पर सहायक जिला कमिश्नर अब्दुल वहीद खिलजी ने स्काउट गाइड का आह्वान किया कि जनजागृति के इस कार्य को जारी रखें एवं लोगों को कोरोना वायरस की गंभीरता से अवगत कराएं। सचिव स्थानीय संघ मकराना रामदेव पारीक ने स्काउट गाइड का आह्वान किया कि प्रति सप्ताह स्काउट एवं गाइड जनजागृति अभियान का आयोजन करेंगे एवं तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।इस अवसर पर व्याख्याता महेश चंद्र सोनी, मेवाराम जुणावा, हंसराज, रेसला ब्लाक अध्यक्ष रामनिवास किरडोलिया, भंवर लाल हर्षवाल, दुर्गा प्रसाद व्यास, चेनसिह, शाहरुख अली, धनाराम, हीराराम सोहू, कैलाश चन्द्र विश्नोई, योगेश जिंदल, सुशील बाजिया आदि उपस्थित थे।