यूपी बॉर्डर स्थित बहज चोकी पर पुलिस दिन रात चौकसी कर दूसरे राज्यो से लोगो का प्रवेश रोकने में जुटी
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दिनों-दिन बढ़ते प्रकोप को थामने के लिए प्रदेश सरकार द्धारा प्रदेश में 10 मई से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित कर लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दूसरे राज्यों से लोगो और बाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है । जिसकी अनुपालना में यूपी बॉर्डर पर स्थित बहज चोकी पर पुलिसकर्मी रात दिन चौबीसो घंटे पूरी मुस्तैदी से उत्तरप्रदेश से आने वाले लोगो और प्रतिबंधित बाहनों का प्रवेश रोकने में जुटे हुए है।
बहज पुलिस कि चोकी पर तैनात हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया है कि पुलिस द्वारा 8 मई से अब तक उत्तर प्रदेश से अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले 168 बाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।जिनमे सोमवार को 16 बाहनों के खिलाफ यह कार्यवाही की गई थी। इसके साथ ही पुलिस द्वारा माँक्स ना लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ भी लगातार कार्यवाही की जाकर जुर्माना वसूला जा रहा है ।इसके साथ ही पुलिस लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बेवजह घरों से निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी के प्रति भी जागरूक करने में जुटी हुई है। उन्हें बताया कि उत्तर प्रदेश सीमा पर सिर्फ रोगियों और मृत लोगो को लेजाने वाले ,दूध सब्जी ,दवाइयां, चारा और खाद्य सामग्री ले जाने बाली वाहनों को ही आने जानें दिया जा रहा है ।