कोरोना से जंग में भामाशाहों की हम भूमिका, विधायक कांति प्रसाद मीणा
सकट (अलवर,राजस्थान/राजेन्द्र मीणा) सकट कस्बा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन पर सोमवार को थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा व राजगढ़ एसडीएम केशव कुमार मीणा ने कोरोना संक्रमण युद्ध में चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए सकट कस्बा सहित गांव मंडावरी नारायणपुर जोनेटा नाथलवाडा थमावली बनी का बास के भामाशाहों की एक बैठक आयोजित की। एसडीएम केशव कुमार मीणा ने बताया कि अब कोरोना महामारी गांवों में पैर पसार रही है। लोगों को जागरूक करने के साथ ही सभी सीएचसी स्तर के अस्पताल में कोविड उपचार हो सके। इसके लिए गांवों के भामाशाहों की आर्थिक मदद से अस्पताल में जरूरी उपकरणों की जरूरत पूरा करने के लिए साझा बैठक की गई।
इस दौरान मंडावरी गांव के हलकारा का बास के भामाशाह रंगलाल मीणा ने करीब एक लाख रुपए की राशि से पीएचसी अस्पताल के लिए एक 10 लीटर ऑक्सीजन कंसटेटर व एक यूरिन एनालाइजर जांच मशीन उपलब्ध करवाने की बात कही। वही बैठक के दौरान बन्नी का बास सकट के भामाशाह रामस्वरूप मीणा ने मौके पर ही सीएचसी अस्पताल के लिए करीब 40 हजार रुपए की कीमत की एक डेढ़ टन की क्षमता वाली एसी मशीन भेंट की। ताकि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियों को इस गर्मी के मौसम में कुछ राहत मिल सके। बैठक के बाद विधायक व एसडीएम ने सकट सीएचसी के प्रभारी डॉ मनोज कुमार मीणा से वैक्सीनेशन व लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की । इस मौके पर कार्यवाहक तहसीलदार अंकित कुमार गुप्ता नाथलवाडा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी राजपुर बड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच अंजना शर्मा पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा धमरेड ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि विजय राम मीणा दुब्बी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि विनोद मीणा सकट ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी व्याख्याता मामराज मीणा राजेंद्र मीणा हजारी लाल बाऊजी मुकेश गुरुजी छोटेलाल गुरुजी रवि यादव सहित सीएचसी स्टॉप मौजूद रहा