उपखंड अधिकारी ने पूंछरी सीएचसी का किया निरीक्षण
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम् जैन) उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने को लेकर उप खंड में प्रशासन द्धारा की जा रही आवश्यक तैयारियों को लेकर के सोमवार को उप खंड की पूंछरी सीएचसी एवं बहज पीएचसी का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और चिकित्सको को रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ अधिकतम लोगों को वैक्सीनेशन करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तहसीलदार अशोक कुमार शाह ने पीएचसी सिनसिनी व कौरैर का निरीक्षण किया ।एवं नायब तहसीलदार मदनलाल द्वारा पीएचसी खोह,एवं जनूथर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान तीनो प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित ग्राम पंचायतो के सरपंचों से भी उनके क्षेत्र में कोर ग्रुप द्धारा किये जा रहे सर्वे औऱ सर्वे के दौरान पाए जा रहे आई एल आई लक्षणों वाले रोगियों को किटो के वितरण के सम्बंध में फीडबैक लिया गया ।तथा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लोगों को कोरोना गाइडलाइंस की पालना के प्रति ग्राम पंचायत के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु पाराशर भी उनके साथ थे।