कारोई व पुर थानाधिकारीयों के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने कस्बे में किया पैदल रूट मार्च
पुलिस बल ने थाना क्षेत्रों में पैदल रूट मार्च कर जनता को कोरोना गाइडलाइन की पालना हेतु किया जागरूक।
गुरलां (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) वैश्विक महामारी कोरोना गाइडलाइन कि पालना करवाने के लिए अपनी कमर कसते हुए कारोई व पुर पुलिस ने दूसरी बार थाना क्षेत्र में शनिवार को पैदल रूट मार्च कर जनता को जागरूक करने का प्रयास किया। जबकि एक तरफ गृह विभाग ने भी दूसरे दौर की रेड अलर्ट जन-अनुशासन पखवाड़े के तहत जारी अपनी गाइडलाइन में यह स्पस्ट कर दिया था की कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं की कुछ चीजों को छौड़कर यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर निकल कर कोविड गाइडलाइन के आदेशों का उल्लंघन करता हैं तो पुलिस उस पर सख्ती से कार्रवाई करें और उसकी जांच रिपोर्ट आने तक कोविड क्वारन्टीन सेंटर में रखे ।
इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा जारी निर्देशो की पालनार्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस ने शनिवार शाम पैदल रूट मार्च निकाल आमजन को कोरोना गाइडलाइन कि पालना करने के लिए जागरूक करने का एक सप्ताह में दूसरी बार प्रयास किया । जिसकी पालना करते हुए कारोई थानाधिकारी मूलचंद वर्मा ने गुरलां, गाडरमाला, मुजरास,भुणास मे व पुर थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में कस्बों, मजरों ढाणियों में पुलिस के जवानों ने पैदल रूट मार्च कर कोरोना गाइडलाइन कि पूर्ण रूप से पालना करने हेतु आमजन को जागरूक किया ।